जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका लिरिक्स (हिन्दी)

जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

पवन के पुत्र और अंजनी के लाला है,
श्री राम जी के भक्त यही बजरंग बाला है,
राम जी के नाम का बजाई देव डंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

अक्षय कुमार को मार गिराए,
रावण को जाकर धमकाए,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

पैठी पाताल अहिरावण को मारे है,
दुर्गम काज सियाराम को सवारे है,
किशोरी जी के अंजनी कुमार बलवंता,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

राम जी का कीर्तन जो इनको सुनाते है,
साँच कहूं भक्तों मुंह माँगा फल पाते है,
इसमें तनिक तुम करियो ना शंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

जलाई दियो रे हनुमान जी ने लंका,
जय हो माता अंजनी के वीर बंका,
जलाई दियो री हनुमान जी ने लंका।।

Leave a Comment