हम तो जबलपुर वाले है माई नर्मदा वाले है लिरिक्स (हिन्दी)

हम तो जबलपुर वाले है,
माई नर्मदा वाले है।।

मैया नर्बदा में अर्ज़ी लगाई,
भक्तो ने माँ को चुनरिया चढाई,
मेरी नैया भी तेरे हवाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।

नाम तुम्हारा ले जग सारा,
जिसको देखो है वो तुम्हारा,
हम दुखियो को तू ही संभाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।

गोरीघाट की गलिया सजी है,
माई नर्मदा सबसे भली है,
माई रेवा को चाहने वाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।

मन की मुरादे पूरी करदो,
हम भक्तो की झोली भरदो,
हम तेरे ही गुण गाने वाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।

अंकुर सुनील की बिगड़ी बनाई,
अविनाश ने महिमा है गायी,
हम भक्तो को तू ही पाले है,
हम तो जबलपुर वाले हैं।।

हम तो जबलपुर वाले है,
माई नर्मदा वाले है।।

Bhajan: Ham To Jabalpur Wale Hai
🎤 Singer: Avinash Jhankar
✍️ Lyrics: Ankur Sunil
🎶 Music: Pankaj Thakur (Monu)
🥁 Rhythm Management: Ritik Parte
🎛️ Recording: Sachin Upadhyay Studio, MP
🎼 Composed by: Avinash Jhankar
🎥 Video: Payal Studio (Pavan Santosh Malviya)

Leave a Comment