दातार आ रहे है Lyrics
Song Credits:
- Album: Chalo Re Bhakto Khatu Ke Darbar
- Song: Chalo Re Bhakto Khatu Ke Darbar
- Singer: Sardar Romi Ji
- Music: Baljeet Singh Chahal
- Lyrics: Sardar Romi Ji
- Label: Vianet Media
- Sub Label: Saawariya
- Parent Label (Publisher): Shubham Audio Video Private Limited
दातार आ रहे है लिरिक्स (हिन्दी)
दातार आ रहे है,
दातार आ रहे हैं,
करो स्वागत खाटू से,
सरकार आ रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।
आज हवाओं ने हमको,
प्रभु का संदेश सुनाया है,
प्रभु का संदेश सुनाया है,
मिलकर भक्त जनों ने,
प्रभु का दरबार सजाया है,
प्रभु का दरबार सजाया है,
इत्तर की खुशबू से,
दर को महका रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।
ज्योति जगाई प्रभु की मन में,
ये विश्वास जगाया है,
ये विश्वास जगाया है,
आज मिलेंगे दर्शन प्रभु के,
निर्मल होगी काया है,
निर्मल होगी काया है,
बैठ के लीले घोड़े पे,
दर्शन दिखा रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।
सज धज करके बैठे,
चरणों में देखो नर नारी है,
बैठे देखो नर नारी है,
मन में चाव सभी को,
प्रभु के स्वागत की तैयारी है,
स्वागत की तैयारी है,
बड़े भाव से भजन श्याम के,
सारे गा रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।
आज बनेगी बिगड़ी सबकी,
होगी सबकी सुनवाई,
होगी सबकी सुनवाई,
रोमी ने कीर्तन करवा के,
सबकी अर्जी लगवाई,
सबकी अर्जी लगवाई,
ले हाथों में मोरछड़ी,
वो लहरा रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।
दातार आ रहे है,
दातार आ रहे हैं,
करो स्वागत खाटू से,
सरकार आ रहे है,
दातार आ रहे हैं
दातार आ रहे हैं।।