तर्ज: कौन दिशा में लेके।
चाहे बना दो चाहे मिटा दो,
नहीं छोडूं तेरा हाथ रे,
मेरे मन की तुम सब जानो,
कैसे मेरे हालात रे,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ,
कैसे कहूं मेरे नाथ रे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया,
ढूंढ रही है तुम्हें,
कब से ये अंखियां,
मेरी विनती सुनो,
मेरी पीड़ा हरो,
प्यारे श्याम मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।
तुमसे बंधी है प्रीत की डोरी,
तुम ही मेरे सरकार रे,
छूटे चाहे रिश्ते नाते,
नहीं छूटे तेरा हाथ रे,
जपता रहूं मैं नाम तुम्हारा,
दो इतनी सौगात रे,
दरस दिखाओ,
आ जाओ रे कन्हैया,
ढूंढ रही है तुम्हें,
कब से ये अखियां,
तेरे चरण दबाऊं,
तुम्हें पालना झुलाऊं,
प्यारे श्याम मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया,
ढूंढ रही है तुम्हें,
कब से ये अंखियां,
मेरी विनती सुनो,
मेरी पीड़ा हरो,
प्यारे श्याम मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।
Bhajan: Chahe Bana Do Chahe Mita Do
🎤 Singer: Pushpendra Chauhan
✍️ Lyrics: Pushpendra Chauhan
🎥 Special Thanks: Mr. Shubh, Hemant, Aditya
📸 Camera Work: Mr. Sandeep